महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर सवाल उठाने पर समाजवादी पार्टी
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 4 January, 2025 12:16
- 73

महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर सवाल उठाने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा,
"अखिलेश यादव जी प्रयागराज आएं और महाकुंभ में डुबकी लगाएं, ताकि उनके पाप धुल सकें। मान्यता है कि महाकुंभ में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है।"
मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने अखिलेश यादव की आलोचना को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि विपक्ष केवल आलोचना करता है, लेकिन विकास के लिए सहयोग नहीं देता।
यह बयान महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रदेश में चल रहे राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकता है।
Comments