लालू यादव या नीतीश...जेपी का असली चेला कौन?
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 11 October, 2024 23:41
- 112

लालू यादव या नीतीश...जेपी का असली चेला कौन? अखिलेश ने फेंकी ऐसी गुगली, असमंजस में फंस जाएंगे बिहार के CM हाइलाइट्स
जेपी जयंती के बहाने अखिलेश यादव ने बढ़ा दी नीतीश कुमार की टेंशन
अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार से अपील की है कि NDA सरकार से समर्थन वापस लें
उन्होंने कहा कि जो सरकार जेपी का सम्मान नहीं करने दे रही उससे समर्थन वापस लें लखनऊ. समाजवादी चिंतक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सियासी माहौल गरमा गया है. JPNIC स्थित जय प्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोके जाने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ऐसी गूगली फेंकी है जो सियासी तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धर्म संकट में डाल सकती है.
दरअसल, पिछले दिनों लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. लालू यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. साथ ही 2025 के चुनावों में लालू यादव ने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा भी कर दिया. लालू यादव और नीतीश के इस बयानबाजी के बीच अब अखिलेश ने ऐसी सियासी चाल चली है, जिससे नीतीश असमंजस में फंस सकते हैं. क्योंकि लालू और नीतीश दोनों ही जय प्रकाश आंदोलन से निकले नेता हैं.
अखिलेश ने एक तीर से साधे दो निशाने
अखिलेश यादव ने जेपी जयंती के बहाने उत्तर प्रदेश का सियासी माहौल तो गरमाया ही, लेकिन बिहार की राजनीति में भी भूचाल लाने की कोशिश की है. अखलेश यादव ने लखनऊ में कहा कि बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं और सरकार को चलाने में मदद कर रहे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार जय प्रकाश नारायण आंदोलन से उभरे हैं, यह नीतीश कुमार के लिए समर्थन वापस लेने का मौका है. दरअसल, अखिलेश ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं. उन्होंने जो गूगली फेंकी है उसमें जेपी का असली चेला कौन है यह साबित करना होगा. अखिलेश के इस बयान के बाद नीतीश की क्या प्रतिक्रिया आती है देखने वाली बात होगी.
केंद्र से समर्थन वापस लें नीतीश कुमार
JPNIC जाने से रोके जाने पर अखिलेश यादव शुक्रवार को अपने घर के बाहर जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने समर्थकों को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से केंद्र की मोदी सरकार से समर्थन वापस लेने की मांग कर दी. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री भी जेपी आंदोलन से निकले हैं. वो देख रहे होंगे कि कैसे उन्हें जेपी को सम्मानित करने से रोका जा रहा है. जो सरकार जेपी को सम्मानित नहीं करने दे रही उससे बिहार के मुख्यमंत्री को समर्थन वापस ले लेना चाहिए. भाजपा ने हर अच्छा काम रोका
अखिलेश यादव ने कहा कि हमने JPNIC का निर्माण इसलिए करवाया था कि एक विश्व स्तरीय सेंटर की स्थापना हो सके जहां समाजवादी पार्टी इकठ्ठा हो सकें. लेकिन बीजेपी ने हर अच्छे काम को रोका है. इसके पीछे भी साजिश है क्योंकि वह इसे बेचना चाहती है. पता नहीं क्या कारन है कि सरकार माल्यार्पण नहीं करने दे रही. जेपी की जयंती हर साल आएगी. हम समाजवादी लोग हर साल मनाएंगे. देखते हैं ये पुलिस कब तक खड़ी रहती है.
ये विनाशकारी सरकार
अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार को विनाशकारी बताते हुए कहा कि इन्हें कुछ भी अच्छा चीज दे दो ये उसका विनाश कर देते हैं. बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद तो त्योहार मना रहे हैं, लेकिन हमें नहीं मनाने दे रहे. उन्होंने कहा कि मुझसे कहा गया है कि JPNIC में जानवर हैं, कीड़े और बिच्छू हैं. यह सरकार भेड़ियों से लोगों को नहीं बचा पा रही. सरकार हमारे स्वास्थ्य की चिंता न करे, हम आंदोलन करते रहेंगे.
Comments