लखनऊ में बाप-बेटे ने अपने परिवार की 5 महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 2 January, 2025 09:18
- 85

लखनऊ में बाप-बेटे ने अपने परिवार की 5 महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटे असद मोहम्मद ने कहा, "बस्ती वालों से तंग आकर, थक-हारकर और मजबूरी में यह कदम उठाया है। उन लोगों ने हमारा घर छीनने के लिए न जाने कितने जुल्म किए। हमने अपनी आवाज उठाई, लेकिन किसी ने नहीं सुना। 10–15 दिन हो गए फुटपाथ पर सो रहे हैं, ठंड में भटक रहे हैं। हमारा घर बस्ती वालों ने छीन लिया है। हमारी मौत की जिम्मेदार पूरी बस्ती है। उनमें से कुछ लोग लड़कियों को बेचते हैं। इन लोगों का यही प्लान था कि हम लोगों को जेल पहुंचाकर हमारी दोनों बहनों को हैदराबाद में लड़की सप्लाई करने वाले को बेच देंगे। हम अपनी बहनों को बिकवाना नहीं चाहते थे, इसलिए मजबूरन अपनी बहनों को मारा।"
Comments