लंबित मुकदमो को समय से निपटारा नहीं कर रहे है प्रशासनिक आधिकारी।

लंबित मुकदमो को समय से निपटारा नहीं कर रहे है प्रशासनिक आधिकारी।

लंबित मुकदमो को समय से निपटारा नहीं कर रहे है प्रशासनिक आधिकारी।

एटा जनपद  मुख्यालय में तीन तहसील में एक जिला अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, तीन उपजिला अधिकारी, तहसीलदार के साथ नायब तहसील दारो के न्यायालय में हजारो बाद लमवित है जिन्हे अदालते समय से निस्तारण नही कर रही है यह सभी राजस्व वाद जमीनी जो किसानो के है! ऐसा ही एक मामला ग्राम सथा नवीपुर तहसील जलेसर का है यहाँ एक लम्मे समय पूर्व डा० राम मनोहर लोहिया कन्या इण्टर कालेज के लिए जिमीन आबन्टित हुई जिसके कई राजस्व वाद चले जिसमे उक्त विद्यालय का पट्टा सही माना और कुछ  भूमाफियो ने इस विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे है। जिस का एक वाद विद्यालय के प्रबन्धक राम वावू उपाध्याय ने भारतीय न्याय सहिता की धारा 164 बीएनएस के तहत छ : माह पूर्व उपजिला अधिकारी भावना विमल के न्यायालय में दायर किया गया था जिस पर उप जिला अधिकारी द्वारा तहसीलदार जलेसर व HSO जलेसर से रिपोर्ट मागी गई थी उक्त उप जिला अधिकारी द्वारा आख्या मागी गई जिसमें दिनांक 5- 4 - 2025 को थाना जलेसर की रिपोर्ट  एवं दिनांक 31-5 -20 25 को तहसील द्वारा दी गई रिपोर्ट जिसमें उक्त भूमि कुर्क किये जाने की आख्या प्रस्तुत की गई यह बाद उप जिला अधिकारी जलेसर भावना विमल के न्यायालय में लंबित है जिस पर वादी के वकील द्वारा बहस की गई थी लेकिन पीठासीन अधिकारी कोई उचित आदेश नही कर पा रही है इस प्रकार सीधा सीधा भू माफियाँ को लाभ पहुंचा रही है इसी प्रकार राजस्व बादाँ के विलम्ब होने से पीडित को न्याय नही मिल पा रहा हे जवकि शासन की मन्शा के अनुरूप अनुपालन मे राजस्व वादो को समय सीमा शक्ती से निपटाये जाने के आदेश है सरकार के आदेशो की खुले आम धजिया उड़ा रहे प्रसासनिक अधिकारी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *