कथित फर्जी नियुक्तियों की जांच करेगें सीडीओे
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 5 January, 2025 09:36
- 201

कथित फर्जी नियुक्तियों की जांच करेगें सीडीओे
बस्ती। वेद प्रकाश मिश्रा की शिकायत पर डीएम ने कथित फर्जी नियुक्तियों की जांच मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को दिया है। शिकायत में फर्जी अंक पत्र के सहारे नौकरी कर रहे चार लोगों की जांच होनी है।
जिन योग प्रशिक्षकों की जांच होनी है, उनमें करुणा पत्नी अतुल कुमार पांडेय निवासी मरवटिया पांडेय। इनकी नियुक्ति 21-22 में योग प्रशिक्षक के पद हेल्थवेलनेस सेंटर पोखरा बाजार में हुई। यह नियुक्ति कनिष्ठ लिपिक सुनील कुमार पांडेय के द्वारा विभाग को गुमराह करके किया गया। राम मूरत निवासी खजुहा कप्तानगंज की नियुक्ति महराजगंबाजार में की गई। नरसिंह की नियुक्ति चदावल में की गई, यह कई सालों से मानदेय ले रहे है। चौथी नियुक्ति सविता पांडेय राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुभई में हुई। यह भी फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे सालों से मानदेय ले रहे है। इन सभी की नियुक्ति बिना शेक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के कर दिया गया। शिकायतकर्त्ता का दावा है, कि अगर चारों के प्रमाण-पत्रों की जांच हो जाए तो फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हो सकता है।
Comments