केंद्र सरकार ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का एलान
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 26 August, 2024 11:50
- 109

केंद्र सरकार ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का एलान किया है. इनके नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने X पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- 'एक विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है. नए जिले जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे. हम हर नुक्कड़ और गली में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए लाभ को उनके दरवाजे तक ले जाएंगे. मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए हरसंभव अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.'
Comments