करंट लगने से तिरंगा यात्रा में दो छात्र झुलसे
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 17 August, 2024 12:33
- 110

करंट लगने से तिरंगा यात्रा में दो छात्र झुलसे
रबूपुरा। छेत्र के गांव मिर्जापुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे दो स्कूली छात्र करंट लगने से झुलस गए। परिजनों ने घायल छात्रों को छेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्चों को छुट्टी दे दी।
जानकारी के मुताबिक़, छेत्र के गांव मिर्जापुर में 78वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांव में स्थित निजी स्कूलों के बच्चे संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे। इस यात्रा में कुछ बच्चे तिरंगा झंडा लेकर एक ट्रैक्टर ट्राली में खड़े हुए थे। ग्रामीणों के मुताबिक, इसी दौरान गांव के रास्ते में ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति के लिए लगाई गई जर्जर हाईटेंशन लाइन से एक बच्चें के झंडे का डंडा टच हो गया। इससे पूरी ट्राली में करंट दौड़ गया। जिससे बच्चो में चिखपुकार मच गई।
करंट की चपेट में आकर कक्षा 7 के छात्र मनीष व अभिषेक झुलस गए। परिजनों ने दोनो घायल छात्रों को दनकौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो छात्रों को घर भेज दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि, गांव में जर्जर बिजली की लाइन के कारण कई हादसे हो चुके है। बिजली विभाग से शिकायत के बावजूद लाइन को दुरुस्त करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है। इससे ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।
Comments