कपिल देव अग्रवाल जी की अध्यक्षता में आज दोपहर 1ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में स्थानीय व्यापारियों एवं उद्यमी मित्र के साथ बैठक आयोजित हुयी
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 25 September, 2024 11:24
- 102

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रभारी मंत्री बिजनौर श्री कपिल देव अग्रवाल जी की अध्यक्षता में आज दोपहर 1ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में स्थानीय व्यापारियों एवं उद्यमी मित्र के साथ बैठक आयोजित हुयी। मा0 मंत्री जी ने कहा कि उद्योगों के द्वारा ही रोजगार का सृजन होता है। जनपद में अनेकों उद्योग द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मानक पूर्ण करने पर नये उद्योगों की स्थापना में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नये उद्योगों की स्थापना से जहां एक और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे वही क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि भी होगी।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में उद्योगों को बढ़ावा दिये जाने के लिए उद्यमियों एवं व्यापारियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ताकि जिले में औद्योगिक वातावरण मजबूत हो सके। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश देते हुए कहा कि जिले को औद्योगिक क्षेत्र में विकसित करने के लिए आवश्यक कदम उठायें और नए उद्योगों की स्थापना के लिए उद्यमियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराते हुए जिले में उद्योगों की स्थापना के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करें।
मा0 मंत्री जी द्वारा पीपीटी के माध्यम से बैठक के निर्धारित बिंदुओं पर औधोगिक इकाइयों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, एकल मेज व्यवस्थार्न्तगत मामलों, विद्युत भार स्वीकृति/ अवमुक्ति के मामलों, ऋण योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत ऋण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना, आदि की बिंदुवार समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने शेरकोट के नवाब साद बिन आसिफ को जिले में महत्तवपूर्ण पर्यटन परियोजना में निवेश करने के लिए सम्मानित किया। नवाब साद बिन आसिफ ने बताया कि वह कॉर्बेट बायोस्फीयर में सबसे बड़ा इकोटूरिज्म रिसॉर्ट बना रहे हैं, इस प्रोजेक्ट में उन्हें जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण सहयोग मिला है और पर्यटन विभाग लखनऊ की बेहतर नीति के तहत यह कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि तमाम परेशानियों के बावजूद उनकी उम्मीद है यह प्रोजेक्ट वर्ष 2025 अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा और वह उम्मीद करते हैं कि मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा इसका उद्घाटन होगा।
इस अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप, मा0 विधायक धामपुर अशोक राणा, जिलाध्यक्ष भाजपा भूपेन्द्र चौहान, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Comments