कमिशनर ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने को शपथ दिलाया

कमिशनर ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने को शपथ दिलाया

कमिशनर ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने को शपथ दिलाया

बस्ती। मण्डल को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में तेजी लाने के लिए मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में विगत दिवस 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। यह अभियान विगत 07 दिसम्बर से 24 मार्च 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य टीबी के उन्मूलन में तेजी लाना है। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयूष विभाग के अधिकारियों से अपेक्षित सहयोग लिया जाय। उन्होने कहा कि खासी, बुखार, रात में पसीना आना, मुॅह से खून आना, वजन कम होना, भूख ना लगना, गर्दन में गिल्टी/गॉठ, बाझपन आदि टीबी के लक्षण है। बैठक में उपस्थित विभागाध्यक्षों से उन्होने कहा कि विभागों में उपस्थित समस्त अधिकारियो व कर्मचारियों में उक्त लक्षण पाये जाने पर तत्काल स्क्रिनिंग/जॉच कराया जाय। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैम्प के माध्यम से उक्त लक्षण वाले लोगों को चिन्हित कर स्क्रिनिंग करायी जाय। उन्होने यह भी कहा कि टीबी के मरीजो को पोषण पोटली, मुॅगफली, भूना चना, गुड, तिल, गजक, बोनबीटा उपलब्ध कराया जाय। उन्होने मण्डलीय अधिकारियों से कहा कि आप सभी लोग भी कम से कम दो मरीजो को पोषण पोटली उपलब्ध कराये। इसके लिए स्वयं सहायता समूह का सहयोग भी लिया जाय। बैठक के अन्त में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शपथ भी दिलाया। बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त बलराम कुमार ने किया। इसमें अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता राय, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. नीरज पाण्डेय, तीनों जिलों के सीएमओ सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *