कलयुगी समधिन को लेकर उड़ गया कलयुगी समधी
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 19 April, 2025 22:41
- 48

कलयुगी समधिन को लेकर उड़ गया कलयुगी समधी
-मत करना समधियों पर भरोसा,नहीं तो समधी संग भाग जाएगी पत्नी!
-समधी संग भागी चार बच्चों की मां, तार-तार हो रहें रिष्ते, पहले भी तीन बार भागने का प्रयास हो चुका, चौथी बार समधी और समधिन को सफलता मिली
-भागने वाले समधी और समधिन दोनों के चार-चार जवान बच्चे
-दामाद संग भागने के बाद अब समधी के संग भागने का खुलासा
-थाना लालंगज में भी पांच बच्चों की मां अपने से 25 साल छोटे लड़के के साथ भाग गई थी
बस्ती। क्या कभी कोई समधी यह सोच सकता है, कि उसने जिस समधी को घर में मान-सम्मान और इज्जत दिया, वही समधी उसकी ही पत्नी को लेकर भाग जाएगा। इस तरह के रिष्ते को कोई भी समाज स्वीकार नहीं करता। जिस समधी और समधिन के चार-चार जवान बच्चे हो, अगर वे भाग जाते हैं, तो समाज इसे क्या कहेगा? क्या समाज इसे प्यार अंधा होने की संज्ञा देगा? अभी तक लड़के और लड़कियों और दामाद के संग सास के भाग जाने की घटनाएं सामने आ चुकी, लेकिन समधी और समधिन के भाग जाने की घटना षायद पहली बार हुई होगी। भले ही यह घटना बदायूं के दातांगज की हो, लेकिन इस घटना ने पूरे समाज को प्रभावित किया है। इससे पहले अलीगढ़ में जवान दामाद के साथ सास के भाग जाने की घटना हो चुकी है। बस्ती के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच बच्चों की मां एक 18 साल के लड़के के संग भाग जाने की घटना हो चुकी है। यह अलग बात है, जब प्यार सिर से उतरा तो गलती का एहसास करते हुए दिल्ली से गांव आ गए, और दोनों ने कसम खाया कि अब हम लोग नहीं भागेंगे। दोस्तों के संग पत्नी के भाग जाने की ना जाने कितनी घटनाएं हो चुकी है।
इस तरह की घटना होने से कई परिवार की इज्जत चली जाती है, परिवार की जो बदनामी होती, उसे सोचकर ही मन घबड़ाने लगता है। अगर किसी की लड़की या लड़का भाग जाए तो उतनी चर्चा नहीं होती हैं, जितनी समधिन और दामाद को भगा ले जाने की होती। जिन समधियों और दामादों का जरुरत से अधिक आना जाना रहता है, वहां पर इस तरह की घटनाओं के जन्म लेने की संभावनाएं बनी रहती है। ऐसे रिष्ते को षक की निगाह से भी नहीं देखा जा सकता। समधी और समधिन के बीच हंसी मजाक होना कोई नई बात नहीं है। यह परम्परा सदियों से चली आ रही है, लेकिन समधी और समधिन एवं सास और दामाद के भाग जाने की नई परम्परा ने अवष्य जन्म लिया है।
पीड़ित पति, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है, का आरोप है कि उसकी पत्नी ममता के बेटी के ससुर शैलेंद्र उर्फ विल्लू से अनैतिक संबंध बन गए था। शैलेंद्र रोडवेज में चालक है और वह अक्सर घर आता-जाता रहता था। रिश्तेदार होने के चलते आस-पड़ोस के लोग भी उसकी मौजूदगी पर सवाल नहीं उठाते थे। कहा कि उसकी पत्नी पहले भी तीन बार समधी के साथ भागने की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन हर बार उसे रोक दिया जाता था। मगर इस बार वह रात के अँधेरे में घर का कीमती सामान और जेवरात समेटकर समधी के साथ ऑल्टो कार में फरार हो गई। इस घटना के बाद उन लोगों को सावधान होने की आवष्यकता है, जिनके घरों में समधी और दामाद किसी ना किसी बहाने आवष्यकता से अधिक आते रहते है। अगर सावधान नहीं हुए तो पत्नी हाथ से निकल जाएगी। कोई दामाद के साथ भाग जाएगा तो कोई समधी के साथ चली जाएगी। हाथ मलते रह जाएगें, तब इज्जत भी जाएगी और धन दौलत से भी हाथ धोना पड़ेगा। इस खबर को प्रकाषित करने के पीछे अखबार की मंषा चटपटी खबर परोसने की नहीं बल्कि जागरुकता पैदा करने की। वरना सास और समधिन दोनों से हाथ धोना पड़ सकता है। कहा जाता है, कि जिन घरों में आवष्यकता से अधिक दामादों और समधियों की दखंलदाजी रहती है, उन घरों में दामाद के संग सास और समधी के संग समधिन के भाग जाने की संभावना बनी रहती है। रिष्ते जब आवष्यकता बन जाए तो वह रिष्ता-रिष्ता नहीं रहता बल्कि मजबूरी बन जाती। वैसे भी इस तरह का घिनौना हरकत किसी को भी नहीं करना चाहिए, किसी को भी किसी के इज्जत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए, वरना उसका अंजाम बहुत बुरा और असहनीय होता है। जिस तरह आज कल जो लोग किसी की मजबूरी का फायदा उठाकर उनके इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए, कि एक दिन उनकी भी इज्जत जा सकती।
Comments