कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में ना रहने पायेंःडीएम

कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में ना रहने पायेंःडीएम

कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में ना रहने पायेंःडीएम

बस्ती। आईजीआरएस के अन्तर्गत विभिन्न विभागों से संबंधित मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, आनलाइन व पीजी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त षिकायतों के निस्तारण के समीक्षा हेतु कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रवीष गुप्ता ने निर्देष दिया कि प्राप्त षिकायतों को समय से निस्तारित करें तथा कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में ना रहने पायें अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने यह भी कहा कि संदर्भो के निस्तारण में गुणवत्ता का विषेश ध्यान दिया जाय। सभी अधिकारीगण नियमित रूप से पोर्टल पर संदर्भो को प्राप्त होते ही निस्तारण की कार्यवाही सुनिष्चित करायें। उन्होने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देष दिया कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त षिकायती संदर्भो का निस्तारण करते हुए संदर्भो के डिफाल्टर होने की तिथि से तीन दिन पहले ही पोर्टल पर अपलोड करना सुनिष्चित करें, जिससे षासन स्तर से फीडबैक लेने पर षिकायतकर्ता अपनी संतुश्टि का फीडबैक दे सकें, जिससे जनपद की रैंकिंग बेहतर हो सकें। बैठक में एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाष भारती, सीएमओ डा. राजीव निगम, पीडी राजेष कुमार, डीआईओ एनआईसी आलोक मिश्रा, डीसी मनरेगा संजय षर्मा, उप निदेषक कृशि अषोक कुमार गौतम, उप जिलाधिकारी षत्रुध्न पाठक, मनोज प्रकाष, रष्मि यादव, सत्येन्द्र सिंह, बीएसए अनूप तिवारी, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *