कबीर आश्रम से देषी और अंग्रेजी शराब की दुकाने हटाने की मांग
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 10 April, 2025 20:29
- 28

कबीर आश्रम से देषी और अंग्रेजी शराब की दुकाने हटाने की मांग
बस्ती। ग्राम-मूडघाट, ग्रामपंचायत-मूडघाट. थाना कोतवाली तहसील व जिला-बस्ती के निवासी हैं। हम प्रार्थीगण के ग्राम मूडघाट में कबीर आश्रम (मठ) बहुत ही पुराना है जो मूड़घाट गनेशपुर रोड पर स्थित है। मूडघाट में देशी शराब तथा अंग्रेजी शराब की दूकाने खुली है। जो कबीर आश्रम (मठ) मूड़घाट गेट के सामने सड़क के दक्षिण तरफ है। शराब की दुकान जहाँ खुली है वह स्थान गाँव की आबादी में भी है. जो अवैधानिक एवं नियम विरूद्ध है।
उक्त आशय का प्रार्थना पत्र सरदार सेना के प्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों द्वारा को दिनांक 19 मार्च 2025 को दिया गया था। जिस पर आपके सजू1 द्वारा रिपोर्ट मांगा गया था। रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारी ने कबीर आश्रम (मठ) को नजर अन्दाज करके रिपोर्ट लगाया है। जो सरासर गलत, झूठ व मनगढन्त है। कबीर आश्रम (मठ) सदगुरू कबीर समाधि स्थल मगहर से सम्बद्ध है। उसी आश्रम के सामने शराब की दो दुकानें होने की वजह से शराबी व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर आये दिन उत्पात मचाते है, एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हैं। 28 फरवरी 2025 को एक शराबी व्यक्ति जिसका नाम अमित पुत्र अनिक राम निषाद है ने आश्रम के गेट का ताला तोड़कर अन्दर घुसकर कैमरे का सिस्टम तोड दिया, उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय एवं पुलिस उप महानिरीक्षक को सूचना दी गयी थी, जिसके निस्तारण में दारूपीकर ताला तोडना बताया गया है। आश्रम में संत कबीर सहज समाधि योग साधना भी चलता है। मनकी एकाग्रता, स्थिरता, एवं मन की शांति का अनुभूति कराया जाता है। जिसे सीखने के लिये दूर दराज एवं अन्य प्रान्तों से जिज्ञासु लोगो का अनवरत आना रहता है। गेट के बाहरी दीवाल पर साधन से सम्बन्धित पवित्र वचन भी लिखा गया है। जिसको शराबी व्यक्ति आकर खरोंच देते है और नष्ट भी कर देते हैं, कभी-कभार साधना के समय ही शराबियों का उत्पात बढ जाता है, और उसी समय हल्ला गोहार एवं आपत्ति जनक बाते भी किया करते हैं, जिससे भजन भाव व योग साधना में व्यवधान उत्पन्न होता रहता है। ऐसी दशा में उक्त प्रकरण को ध्यान में रखते हुए सक्षम को शराब की दुकान को स्थानान्तरण अन्य किसी स्थान पर कराया जाना आवश्यक एवं न्यायसंगत है।
Comments