जानता झूठो नेताओं को कब सबक सिखाएगी।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 29 September, 2024 22:14
- 110

हरियाणा चुनाव में प्रचार के लिए पंचकूला पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ' वह संविधान लेकर हर सभा में जाते थे अभी वो संविधान कहां गया? अभी कहीं नहीं बोलते हैं कि संविधान खतरे में है. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के पहले PM मोदी को हराने के अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र के तहत पूरे देश में झूठ फैलाया. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि अगर देश के प्रधानमंत्री OBC हैं तो नेता प्रतिपक्ष OBC क्यों नहीं हैं?'
सावल..
जानता झूठो नेताओं को कब सबक सिखाएगी।
Comments