जम्मू-कश्मीर में रविवार को हुए आतंकी हमले का अपडेट

जम्मू-कश्मीर में रविवार को हुए आतंकी हमले का अपडेट

जम्मू-कश्मीर में रविवार को हुए आतंकी हमले का अपडेट

जम्मू-कश्मीर में रविवार को आतंकियों ने 51 श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला कर दिया। इसमें यूपी के 2 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए......  बलरामपुर के घायल प्रत्यक्षदर्शी संतोष ने बताया- सेना जैसी वर्दी पहने हमलावर अचानक बस के आगे आ गया। बस जैसे ही रुकी, उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली ड्राइवर को लग गई, उसके बाद बस बेकाबू हो गई और 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सिर्फ चीखें ही सुनाई दे रही थीं.....लगा था मर जाएंगे, लेकिन देवी मां ने बचा लिया.........सीएम योगी ने इसे कायराना हमला बताया है। मृतकों की पहचान बलरामपुर निवासी रूबी और अनुराग वर्मा के रूप में हुई है। घायलों में सबसे ज्यादा गोंडा के 9 और बलरामपुर 7 लोग हैं.......

किस जिले से कितने घायल,

गोंडा- दिनेश गुप्ता (25), राजेश गुप्ता (20), दीपक (37), नीलम गुप्ता (38), देवी प्रसाद गुप्ता (39), बीतन गुप्ता (48), पलक गुप्ता (10), राजेश गुप्ता (40), प्रिंस गुप्ता (14)

बलरामपुर- उषा पांडेय, काजल देवी (15), मायना देवी (20), शारदा देवी (30), विमला देवी (50), दिनेश कुमार (35) और संतोष।

नोएडा- लक्ष्मी देवी (42), मीरा शर्मा (28)

गोरखपुर- रिकसोना देवी (29), गायत्री देवी (45), सोनी देवी (35), राजेश (35)

वाराणसी- नेहा मिश्रा (25), अतुल मिश्रा (40)

मेरठ- पवन कुमार (32), प्रदीप कुमार (38), तरुण कुमार (24)

बैरनपुर-विकास वर्मा (32)

इसके अलावा यूपी की प्रीति गुप्ता (52), आयूष गुप्ता (18), गीता देवी (28), शिवा वर्मा (6), रजत राम (38), अजय गुप्ता (38) भी घायल हैं, जिनका पूरा एड्रेस अभी कन्फर्म नहीं हुआ है ........

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *