जिलाधिकारी ने राजकीय बाल शिशु गृह का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने राजकीय बाल शिशु गृह का किया निरीक्षण

मथुरा

जिलाधिकारी ने राजकीय बाल शिशु गृह का किया निरीक्षण

 बीती देरशाम जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने राजकीय बाल गृह शिशु मथुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय बाल गृह शिशु में उपस्थित विभिन्न आयु के बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने सभी के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि नियमित रूप से बच्चों के हेल्थ चेकअप कराते रहे, उनकी समस्याओं का समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने बच्चों को स्कूल बैग तथा उपहारों का वितरण किया। उन्होंने बच्चों से वार्ता की तथा उनके साथ खेला। उन्होंने स्वयं छोटे छोटे बच्चों को अपने हाथों में खिलाया। जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों से मिलकर सुकून मिलता है। बच्चों की मुस्कान देखकर दिल को अच्छा लगता है। उन्होंने राजकीय बाल गृह शिशु की मूल-भूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने क्लास रूम, बेड रूम, स्नानागार, शौचालय, पाक-शाला आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि बच्चों को खेल के माध्यम से पढ़ाए, जिससे खेल खेल में बच्चे अपनी रुचि लेते हुए सीखे। बच्चों से विनम्र रहे। उनकी जरूरतों को समझे। उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता से ले। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो तत्काल उनके संज्ञान में लाए। सभी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *