जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 28 July, 2025 16:47
- 38

हापुड़ न्यूज़
जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक
हापुड़ डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी, जिसमें श्री शैलेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग हापुड़, श्री सुनील गुप्ता उप मुख्य चिकित्साधिकारी हापुड़, श्री राहुल यादव, क्षेत्राधिकारी (यातायात) हापुड़, रमेश कुमार चौबे, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हापुड़, श्री आशुतोष उपाध्याय यात्री/मालकर अधिकारी हापुड़, डा० स्वेता पूठिया, जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़, रितु तोमर बेसिक शिक्षा अधिकारी, हापुड़, श्री ललित एम० तिवारी, जी०एम० एन०एच०ए०आई० मुरादाबाद, श्री अरविन्द कुमार प्रोजेक्ट डायरेक्टर एन०एच०ए०आई० मुरादाबाद-गाजियाबाद, श्री विक्रम सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर एन०एच०ए०आई० मेरठ-बुलन्दशहर, श्री अनिल कुमार शर्मा, प्रोजेक्ट हैड, श्री अंकुल कुमार, एस०ई० एन०एच०ए०आई० गाजियाबाद, श्री छविराम यातायात निरीक्षक हापुड़, मौ० दानिश कुरैशी चैयरमैन डा० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी, श्री देवेन्द्र उपाध्याय, श्री अभिषेक ट्रांसपोर्ट, बस यूनियन हापुड़, जनपद के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक, विभिन्न स्कूलों के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज, तथा सडक सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हापुड़ द्वारा बैठक एजेण्डा के अनुसार बिन्दुवार कार्यवाही प्रारम्भ की गयी जिसमें उपस्थित अधिकारियों, परिवहन व्यवसायी एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत तथ्यों पर विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सर्वे के उपरांत पाये गये 94 टी० और वाई० जंक्शन पर सुधारात्मक कार्यवाही यथाशीघ्र की जाये, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हापुड़ ने बताया कि जनपद में 19 खडे स्पीड ब्रेकर है, जिनको हटाया जाना है. अगले 20 दिनों में इन पर सुधारात्मक कार्यवाही पूर्ण की जाये, इसके अतिरिक्त जितने अन्य दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र हैं, उनका पुनः परीक्षण कर उन पर अपेक्षित सुधारात्मक कार्यवाही की जाये। और ब्लैक स्पॉट पर हुई सुधारात्मक कार्यवाही का पुनः परीक्षण करा लिया जाये। जनपद के सभी स्कूली वाहनों को स्कूली वाहन मानक के अनुरूप संचालित कराये जाने एवं फिटनेस समाप्त वाहनों को फिटनेस प्राप्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। सभी स्कूल प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया कि वह अपनी वाहनों की फिटनेस अनिवार्य रूप से प्राप्त करने के उपरांत ही अपनी वाहनों का संचालन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में आने वाले छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों को सीटबेल्ट एवं हेलमेट लगाये जाने के प्रति जागरूक किया जाये, साथ ही परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा विद्यालयों में सीटबेल्ट एवं हेलमेट न लगाये जाने के विरूद्ध नियमित प्रवर्तन कार्यवाही की जाये।
अन्त में रमेश कुमार चौबे, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हापुड़ द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, बैठक समाप्त की गयी।
मनजीत सिंह की रिपोर्ट
Comments