इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने चार साल की काव्या की बचाई जान

इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने चार साल की काव्या की बचाई जान

इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने चार साल की काव्या की बचाई जान

बस्ती। इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने चार साल की काव्या को दो यूनिट रक्तदान कर उसकी सहायता की। यह जानकारी देते हुये सोसायटी के सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती काव्या के बारे में उन्हे जानकारी मिली, जिसे दो यूनिट रक्त की जरूरत थी। डा. बबिता पाण्डेय की देखरेख में काव्या का इलाज चल रहा है। वह थैलीसिमिया से पीड़ित है। जानकारी मिलने के बाद समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह की पहल पर दो यूनिट रक्त की व्यवस्था सोसायटी की ओर से कराई गई। काव्या के परिजनों ने इस अमूल्य सहयोग के प्रति रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया है। चेयरमैन डा. प्रमोद चौधरी एवं वायस चेयरमैन डा. एलके. पाण्डेय ने कहा रेडक्रकास सोयायटी की ओर से ऐसे प्रयास निरन्तर जारी रहेंगे। रक्त के अभाव या अनुपलब्धता के कारण किसी की जान नही जाने पायेगी। सोसायटी के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा ने कहा आम जनमानस को इसमें आगे आने की जरूरत है जिससे रक्त की उपलब्धता हमेशा बनी रहे। जो लोग रक्तदान में सक्षम हैं उन्हे रक्तदान के शिविरों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। सोसायटी के सदस्य इमरान अली, संतोष सिंह, राहुल श्रीवास्तव, अशोक सिंह, उमेश श्रीवास्तव आदि ने रेडक्रास सोसायटी की सक्रियता के लिये पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *