*हरिद्वार में अष्टोत्तर सत् भागवत महायज्ञ: भवानी*
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 18 January, 2025 16:42
- 49

*हरिद्वार में अष्टोत्तर सत् भागवत महायज्ञ: भवानी*
लखनऊ। गुजरात राज्य के अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आईं कथावाचक भागवताचार्य भवानी जी से भेंटवार्ता हुई। उत्तराखंड राज्य के धर्म नगरी हरिद्वार में होने वाली भागवत कथा विषय पर चर्चा की।
उन्होंने बताया इस वर्ष *29 मई से 5 जून तक हरिद्वार अष्टोत्तर सत् भागवत महायज्ञ* का आयोजन रखा है।
इस कार्यक्रम में महान साधु-संतों का सनातन संस्कृति धर्म समागम होगा।
इसी दरमियान उन्होंने *आशीर्वचन देते हुए हमें आशीर्वाद स्वरूप *पटका* पहना कर *रुद्राक्ष* की माला का प्रसाद* भी दिया।
Comments