हरीश हुंण को बनाया पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रभारी,

हरीश हुंण को बनाया पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रभारी,
हापुड़ न्यूज़ 

 हरीश हुंण को बनाया पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रभारी,

हापुड़ लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हुंण के कार्यशैली को देखते हुए, लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह, ने हरीश हुंण, पर भरोसा जताते हुए,  आगामी विधानसभा चुनाव 
 2027, को ध्यान में रखते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए गए, जिसको लेकर कार्यकर्ता में खुशी की लहर है, पत्रकारों से वार्ता करते हुए, हरीश हुंण, ने कहा कि जिस तरह से लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह, ने भरोसा जताया है, उस भरोसे पर मैं खरा उतरूंगा, व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह, की नीतियों को मजबूती के साथ जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा!

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *