हापुड़ में चलती कर बनी आग का गोला तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान

हापुड़ में चलती कर बनी आग का गोला तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान

हापुड़ न्यूज़

 हापुड़ में चलती कर बनी आग का गोला तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान 

हापुड़ में चलती कार बनी आग का गोला:तीन युवकों ने कूदकर बचाई जान, वायरिंग शॉर्ट सर्किट से हादसा

हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड पर बुधवार दोपहर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान कार सवार युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

हापुड़ में चलती कार बनी आग का गोला:तीन युवकों ने कूदकर बचाई जान, वायरिंग शॉर्ट सर्किट से हादसा

हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड पर बुधवार दोपहर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान कार सवार युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार बुधवार को एक कार हापुड़ से मेरठ की ओर जा रही थी। जैसे ही कार फ्लाईओवर के पास पहुंची तो कार में धुआं निकलने लगा। कुछ ही पलों में आग की लपटें दिखाई देने लगीं। कार में सवार तीन युवकों ने तत्काल कूदकर अपनी जान बचाई।आग इतनी तेज थी कि पेट्रोल टैंक में विस्फोट की आशंका थी। इस वजह से आसपास के लोग कार के नजदीक नहीं गए। घटना से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। अन्य वाहन चालकों ने अपने वाहन रोक लिए। इससे दोनों तरफ जाम लग गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।प्रारंभिक जांच में कार की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि कार सवार तीनों युवकों की तलाश की जा रही है। उनके मिलने के बाद ही घटना के अन्य पहलुओं का पता लगाया जा सकेगा।

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *