हलाल प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में चार्जशीट दाखिल
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 26 June, 2024 16:41
- 96

लखनऊ
हलाल प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में चार्जशीट दाखिल
अध्यक्ष समेत चार पदाधिकारी आरोपी
अवैध रूप से हलाल प्रमाण पत्र जारी कर वसूली के मामले में एसटीएफ ने हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष समेत चार पदाधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।
सभी के खिलाफ एसटीएफ ने विवेचना के दौरान पुख्ता साक्ष्य जुटाए हैं। केस की विवेचना आगे भी जारी रहेगी।
हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना हबीब यूसुफ, उपाध्यक्ष मौलाना मुदस्सिर, जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद ताहिर जाकिर हुसैन चौहान और ट्रेजरार मोहम्मद अनवर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।
इस मामले में 18 नवंबर 2023 को दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि हलाल प्रमाण पत्र जारी करने के पीछे जन आस्था से खिलवाड़ कर एक समुदाय विशेष को प्रभावित करना है। सूत्रों के मुताबिक इसके सुबूत भी सामने आए हैं। वहीं ये भी आरोप था कि इसमें राष्ट्र विरोधी साजिश रचने और आतंकवादी संगठनों को फंडिंग करने वाले लोग शामिल हैं। इस पहलू पर तफ्तीश जारी है।
Comments