GNSS तकनीक लाने की तैयारी .!
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 27 August, 2024 14:22
- 233
FASTag के दिन अब लदने वाले हैं. जल्द ही टोल कलेक्शन सिस्टम में बड़ा बदलाव आने वाला है. सरकार ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम यानी GNSS तकनीक लाने की तैयारी कर रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहले ही इसका ऐलान कर चुके हैं. यह सिस्टम फिलहाल टेस्टिंग फेज में है. इसमें एक सैटेलाइट आधारित यूनिट होगी, जो गाड़ियों में इंस्टॉल की जाएगी. अधिकारी आसानी से ट्रैक कर पाएंगे कि कार ने कब टोल हाईवे का इस्तेमाल करना शुरू किया. जैसे ही वाहन टोल रोड से निकलेगा, तो सिस्टम टोल रोड के इस्तेमाल को कैलकुलेट करेगा और राशि बैंक खाते से काट लेगा.

Comments