गन्ना भुगतान भ्रष्टाचार एवं किसानों के अन्य गंभीर समस्याओं को लेकर तहसील गढ़मुक्तेश्वर में धरने का चौथा दिन।

गन्ना भुगतान भ्रष्टाचार एवं किसानों के अन्य गंभीर समस्याओं को लेकर तहसील गढ़मुक्तेश्वर में धरने का चौथा दिन।

गन्ना भुगतान भ्रष्टाचार एवं किसानों के अन्य गंभीर समस्याओं को लेकर तहसील गढ़मुक्तेश्वर में धरने का चौथा दिन। 

मकर संक्रांति के मौके पर किसानों ने चलाई भट्टी तहसील के मुख्य गेट पर किया प्रसाद वितरण। 

इस मौके पर युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी पहचान प्रधान जी सुनील बढ़ाना अनुज यादव मयंक चौहान मुकर्रम भाई इंसाफ अली नरेश ठेकेदार सेवाराम नवल खा अनुज बाबूजी लाल शर्मा गजेंद्र त्यागी बॉबी त्यागी ताज मोहम्मद नेताजी नौशाद कुमारपाल गुर्जर शोभाराम आर्य और बताओ कालू त्यागी खालसा जी विकल नगर जितेंद्र त्यागी आदि सैकड़ो से अधिक संख्या में किसान एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *