गोल्डन लायनेसक्लब नव चेतना बिजनौर के सदस्यों ने बड़ी धूमधाम से मनाया डांडिया रास उत्सव
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 27 September, 2024 21:15
- 131

गोल्डन लायनेसक्लब नव चेतना बिजनौर के सदस्यों ने बड़ी धूमधाम से मनाया डांडिया रास उत्सव
गोल्डन लायनेसक्लब नव चेतना बिजनौर के सदस्यों ने डांडिया रास उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया।। *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चीफ कॉर्डिनेटर श्रीमती निवेदिता कर्णवाल , पूर्व जिला चेयरपर्सन खुशबू कर्णवाल , बिजनौर सिटी की प्रेसिडेंट शिप्रा गर्ग, सेक्रेटरी दीना भाटिया, ट्रेजर लवलीन, बिजनौर मेंन की प्रेसिडेंट अर्चना राजपूत, ट्रेजर राधा शर्मा, बिजनौर समर्पण की सेक्रेटरी अदिति सिंघल, ट्रेजर राशि अग्रवाल, विशेषअतिथि अंजना त्यागी रही* ।। कार्यक्रम का शुभारंभ मां देवी दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।। गोल्डन लायंनेस क्लब की *प्रेसिडेंट.. साक्षी अग्रवाल, सेक्रेटरी सुमन रावत ,कोषाध्यक्ष रेणु चौधरी* ने सभी आगंतुक अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर व तिलक लगाकर स्वागत किया ।।
क्लब के सदस्य द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डांडिया नृत्य रहा डांडिया नृत्य ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया ।। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें *कविता शर्मा* विजयी रही और *डांडिया क्वीन की विजेता नीशू चौधरी और करुणा वर्मा को चुना गया* सभी विजेताओं को सैशे पहना करव उपहार देकर सम्मानित किया गया।।
कार्यक्रम के अंत में क्लब की श्रीमती निवेदिता कर्णवाल , खुशबू कर्णवाल ने डांडिया उत्सव की महत्ता बताते हुए कहा कि यह गुजरात का प्रसिद्ध लोक नृत्य है और इसका सीधा कनेक्शन मां दुर्गा से है उन्होंने यह भी कहा कि डांडिया नृत्य मां दुर्गा और महिषासुर के बीच हुए युद्ध को प्रदर्शित करता है और गरबा नृत्य में लोग गोल चक्र बनाकरडांस करते हुए जीवन चक्र को दर्शाते हैं इस नृत्य साधना से भक्त देवी को प्रसन्न करते और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।। कार्यक्रम कार्य क्रम का संचालन *ज्योति अग्रवाल* ने किया और पूरी साज सजावट*नितिन चौधरी* द्वारा की गई और कार्य क्रम को सफल बनाने मे क्लब के सभी सदस्यों का योगदान रहा ।। *क्लब के मुख्य सदस्य नितिन, कविता , रूपाली , खुशी, प्राची,राखी,फरहा,सरिता ,मिली , करुणा, सुषमा ,अनीता रिशु ,समीना, मेघा, रिया, शैली , रामा, आरजू, भूमिका , ज्योति, सोनिया,अंजलि आदि मौजूद रही*।।
Comments