फरीदा बांगर गांव में धूमधाम से मनाई गई होली जमकर उड़े रंग और गुलाल
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 26 March, 2024 22:26
- 185

फरीदा बांगर गांव में धूमधाम से मनाई गई होली जमकर उड़े रंग और गुलाल
ऊंचागांव / मुकेश कुमार : फरीदा बांगर मे रंग और गुलाल लेकर एक दूसरे को खुश करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगो का त्यौहार होली सोमवार को पूरे गांव में खुशी के साथ मनाया गया। क्या अमीर, क्या गरीब, सब एक ही रंग में नजर आ रहे थे। हर तरफ होली की धूम थी। बच्चे बूढ़े जवान सभी होली की मस्ती में नज़र आ रहे थे। छिटपुट घटनाओं को छोड़ पूरे जिले होली सांतिपूर्ण रही। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। गांव में होली की उमंग रविवार से ही दिखने लगी थी। रविवार की शाम ही होलिका दहन के बाद लोग होली के रंग में रंगने लगे थे। सुबह होते होते लोग होली की मस्ती में डूब गए। बच्चों की मस्ती तो रविवार की शाम से ही दिखने लगी थी। होली है होली है की गूंज हर गली हर महुल्ले में गूंज रही थी। बच्चे सुबह होने का इंतजार करने लगे सोमवार की सुबह मौसम में ठंडापन था। लेकिन यह ठंडापन बच्चों और युवाओं के उत्साह को रोकने मे विफल रहा यही हाल आमजनों में भी रहा। सुबह 10 बजे के बाद हर कोई होलियाना मुड़ मे नज़र आ रहा था। सड़क पर मतवालों की टोली चल रही थी जिनका काम हर आने जाने वाले को रंग लगाकर उनसे गले मिलकर खुशियां मनाई गई !
Comments