फ्लू से अब तक तीन बाघ और एक तेंदुए की संक्रमित होकर मौत
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 6 January, 2025 11:12
- 91

फ्लू से अब तक तीन बाघ और एक तेंदुए की संक्रमित होकर मौत
महाराष्ट्र के नागपुर में गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में एवियन फ्लू H5N1 का संक्रमण फैल रहा है. इस फ्लू से अब तक तीन बाघ और एक तेंदुए की संक्रमित होकर मौत हौ गई है. इस घटना के बाद राज्य के टाइगर रिजर्व और रेस्क्यू सेंटर्स को अलर्ट पर रखा गया है. अधिकारी वायरस के सोर्स की पहचान करने में जुटे हैं.
Comments