एमके स्टालिन ने अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाया है
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 30 September, 2024 12:38
- 90

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाया है. साथ ही कैबिनेट में फेरबदल किया गया है. वी सेंथिल बालाजी, आर राजेंद्रन, डॉ. गोवी चेझियान और एसएम नासर को मंत्री बनाया गया है. राजभवन में गवर्नर आरएन रवि ने सेंथिल बालाजी समेत चारों DMK नेताओं को शपथ दिलाई. सेंथिल बालाजी की स्टालिन कैबिनेट में वापसी हुई है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें 27 सितंबर को जमानत मिली है. उदयनिधि ने शपथ नहीं ली क्योंकि वे राज्य सरकार में पहले से मंत्री थे. गौरतलब हो कि उदयनिधि पिछले साल सनातन धर्म पर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहे थे. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया से की थी. तमिलनाडु में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब पिता CM और बेटा डिप्टी CM पद पर हैं. इससे पहले 2009-11 में मौजूदा CM एमके स्टालिन डिप्टी CM रहे थे. तब उनके पिता दिवंगत एम करुणानिधि मुख्यमंत्री थे.
Comments