ड्रोन कैंमरे की दहशत के चलते धौलाना में चोर समझकर युवति को पकड़ा. ग्रामीणों ने की पिटाई

ड्रोन कैंमरे की दहशत के चलते  धौलाना में चोर समझकर युवति  को पकड़ा. ग्रामीणों ने की पिटाई

हापुड़ न्यूज़

 ड्रोन कैंमरे की दहशत के चलते  धौलाना में चोर समझकर युवति  को पकड़ा. ग्रामीणों ने की पिटाई

धौलाना में चोर समझकर युवती को पकड़ा:ग्रामीणों ने पिटाई की, पुलिस जांच में जुटी

हापुड़ जनपद के धौलाना और पिलखुवा क्षेत्र में रविवार देर रात दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं। दोनों मामलों में ग्रामीणों ने संदिग्ध समझकर लोगों के साथ मारपीट की।धौलाना थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुर खिचरा में रविवार देर रात एक मंदबुद्धि युवती को ग्रामीणों ने चोर समझ लिया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। वे ड्रोन कैमरों से चोरों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।जब देर रात युवती संदिग्ध अवस्था में घूमती नजर आई तो लोगों को उस पर शक हुआ। महिलाओं ने उसे पकड़कर पूछताछ की। इस दौरान युवती के साथ मारपीट की गई। बाद में पता चला कि वह मंदबुद्धि है।

पुलिस ने भीड़ से छुड़ाया 

दूसरी घटना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा की है। यहां रात करीब दो बजे क्षेत्रवासियों ने एक बाइक सवार युवक को संदिग्ध मानते हुए पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान युवक के स्पष्ट जवाब न देने पर लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाया और हिरासत में ले लिया। पुलिस युवक की पहचान और उसकी मौजूदगी के उद्देश्य की जांच कर रही है।सीओ अनीता चौहान ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि लोग कानून को अपने हाथ में न लें। दोनों ही मामलों में पुलिस ने हस्तक्षेप कर जांच शुरू कर दी है।

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *