डीजी इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस को नहीं मिला प्रोटोकॉल तो नाराज हुए डीजी इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस शिव सिंह यादव।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 13 June, 2024 21:57
- 151

लखनऊ
डीजी इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस को नहीं मिला प्रोटोकॉल तो नाराज हुए डीजी इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस शिव सिंह यादव।
लगाई इंस्पेक्टर सरोजनी नगर के साथ मीटिंग।
लखनऊ एयरपोर्ट पर लौटते वक्त चाह रहे थे वीआईपी प्रोटोकॉल ।
पुलिस ने जताई असमर्थता तो नाराज हुए डीजी इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस शिव सिंह यादव ।
लखनऊ पुलिस के अधिकारियों ने बोला जिस टॉपिक पर आपको मीटिंग करनी है वह इंस्पेक्टर के अधिकार क्षेत्र में नहीं जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर के साथ कर सकते हैं बैठक।
लोगो को लूटने वाली चिट फंड कम्पनीज जैसे बाइक बोट्स, शाइन सिटी, शारदा रोज वैली जैसी कंपनियों के फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने एक्ट बना डीजी किया है नामित।
इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज ने जब प्रोटोकॉल के लिए सीनियर अधिकारियो से वार्ता करने को कहा तो डीजी ने दी सस्पेंड करने की धमकी।
Comments