डीएवी कॉलेज पूर्व छात्रों की एलुमनी मीट का आयोजन, संजय टंडन ने मुख्य रूप से लिया हिस्सा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 17 March, 2024 22:51
- 163

डीएवी कॉलेज पूर्व छात्रों की एलुमनी मीट का आयोजन, संजय टंडन ने मुख्य रूप से लिया हिस्सा
चंडीगढ़
डी ए वी कालेज सेक्टर 10 चंडीगढ़ के पूर्व छात्रों की एलुमनाई मीट का आयोजन कॉलेज के महात्मा आनंद स्वामी ऑडिटोरियम में हुआ ।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हिमाचल के सह प्रभारी तथा चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन जो स्वयं इस कॉलेज के छात्र हैं पूर्व छात्र हैं ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया वी उनको डी ए वी अलुमनाइज का प्रधान बनने पर सम्मानित किया गया , पुराने दोस्तों ने अपने विचार एवं अनुभव सांझा किए।
इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉक्टर रीता जैन ने कहा कि कॉलेज के लिए बहुत ही खुशी का दिन है जब कॉलेज से जुड़े पुराने छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। एलुमनी मीट होना आवश्यक है। इससे पुराने छात्रों को अपने शिक्षण संस्थान में आने का मौका मिलता है। वहां की व्यवस्था को जानने का अवसर मिलता है। साथ ही छात्र जिस संस्थान से पढ़ कर निकले हैं, काफी छात्र बड़े-बड़े ओहदो पर पहुंचते हैं तथा बड़ी संख्या में ऊंचे मुकाम हासिल करते हैं, वे उस संस्थान को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान देते हैं।
इस अवसर पर संजय टंडन ने कहा कि आज की इस मीटिंग में शामिल होकर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है उन्हें पुराने दोस्तों का वह क्लासमेट्स से मिलने का अवसर मिला है कईयों से तो काफी लंबे अरसे के बाद मिलना हुआ है। सभी के अपने-अपने अनुभव है जो एक दूसरे के लिए प्रेरणादायक हो सकते हैं।
इस अवसर पर राजीव दलाल - पूर्व डीजीपी हरियाणा, सुरेश अरोड़ा डीजीपी, पंजाब, अक्षयभान माननीय न्यायाधीश, पंकज जैन माननीय न्यायाधीश, रमेश नेगी मुख्य सचिव (सेवानिवृत्त), संजय सरदाना, जस्टिस ग्रोवर, को भी सम्मानित किया गया। इनके अलावा
ललित जैन आईएएस
निदेशक जनगणना उत्तर पश्चिमी क्षेत्र, प्रशांत देष्टा (पीसीएस) संयुक्त सचिव स्वास्थ्य पंजाब सरकार,
शशि पाल जैन दैनिक युगमार्ग के प्रबंध संपादक, अनूप गुप्ता पूर्व मेयर चंडीगढ़, विनीत जोशी अध्यक्ष जोशी फाउंडेशन पूर्व मीडिया सलाहकार पंजाब, प्रोफेसर गौरव कलोत्रा भूगोल विभापूर्व अध्यक्ष, सहित अन्य पूर्व छात्र उपस्थित रहे।
Comments