डीएम के निरीक्षण में सीएचसी मरवटिया में दरवाजे और खिड़खिंया ही नहीं मिली!

डीएम के निरीक्षण में सीएचसी मरवटिया में दरवाजे और खिड़खिंया ही नहीं मिली!

डीएम के निरीक्षण में सीएचसी मरवटिया में दरवाजे और खिड़खिंया ही नहीं मिली!

बस्ती। डीएम रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड सदर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवटिया के अन्तर्गत सब सेन्टर/आयुष्मान आरोग्य मंदिर, हर्दिया बुजुर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि 12 टेलीकन्सलटेशन व 03 ई संजीवन की गयी है तथा तीन आशाओं द्वारा क्षेत्र में दस्तक का स्टिकर लगवाया गया है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मरवटिया में एसडब्लूसी/ आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर कुल 22 सीएचओ नियुक्त हैं, इसके अतिरिक्त ग्राम पंचाचत में 37 उपकेन्द्र बनाये गये है। केन्द्र पर पाँच वर्ष तक के बच्चों को टीका, गर्भवती महिलाओं को 10 व 16 वर्ष पर टीडी वैक्सीन का टीका लगाया जाता है। सीएचओ ने बताया कि एनसीडी के अन्तर्गत क्षेत्र के बीपी, शुगर, कैंसर आदि बीमारियों से पीड़ित लोगों को दवाएं दी जाती है एवं ऑनलाइन संजीवनी पोर्टल के माध्यम से एमबीबीएस डॉक्टर मरीजों को देखते है। जिलाधिकारी ने देखा कि उक्त सेन्टर के पुराने कमरों में दरवाजे व खिड़खियां नहीं लगी है। इस स्थिति पर उन्होने संबंधित को निर्देशित किया कि दरवाजे व खिड़खिंया लगवाकर डिलीवरी का कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ करवाया जाय। निरीक्षण के समय डा० विनोद कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *