चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की नवनिर्वाचित टीम ने संजय टंडन से की मुलाकात
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 18 March, 2024 22:44
- 203

चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की नवनिर्वाचित टीम ने संजय टंडन से की मुलाकात
चंडीगढ़
सुनील कुमार पांडेय चंडीगढ़
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (चंडीगढ़ शाखा) की नवनिर्वाचित टीम ने भाजपा के वरिष्ठ नेता हिमाचल के सह प्रभारी व चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेशअध्यक्ष संजय टंडन से मुलाकात की।
मुलाकात करने वालो में सीए अभिषेक एस चौहान
(अध्यक्ष), सीए प्रोमोद कुमार वत्स (उपाध्यक्ष), सीए विशाल पुरी (निवर्तमान पूर्व अध्यक्ष), सीए नवजोत सिंह
(कोषाध्यक्ष), एवं राकेश कुमार (शाखा प्रभारी) शामिल थे।
इस अवसर पर संजय टंडन ने नई टीम को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और आगे कैसे बढ़ना है और संस्थान को उच्च स्तर पर कैसे ले जाना है, इस पर संक्षिप्त चर्चा की।
Comments