‘बस्ती’ का ‘शेर’ दिल्ली के ‘जन्तर-मन्तर’ पर ‘दहाड़ा’
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 12 December, 2025 22:44
- 28
‘बस्ती’ का ‘शेर’ दिल्ली के ‘जन्तर-मन्तर’ पर ‘दहाड़ा’
- -मांगे न मानी गई तो फरवरी में होगा निर्णायक आन्दोलन, बस्ती के शिक्षक नेताओं ने किया धरने में भागीदारी
बस्ती। जिले के शिक्षक मंचों पर दहाड़ने वाले शेर उदयशंकर शुक्ल ने दिल्ली के जन्तर मन्तर पर ऐसा गरजा की सब देखते रह गए, और पूछते नजर आए कि यह कौन शिक्षक नेता है, तो इस तरह दहाड़ता है। 11 दिसंबर 25 को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर राजधानी दिल्ली के जन्तर मन्तर पर टेट अनिवार्यता को वापस लिए जाने, पुरानी पेंशन बहाल करने सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल धरना सांकेतिक रूप से हुआ। धरना को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि एकजुटता से ही सफलता मिलती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय के आवाहन पर जिस प्रकार से टेट अनिवार्यता वापस लिये जाने की मांग को लेकर संघर्ष चल रहा है, उससे निश्चित रूप से सरकार को आगे आकर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराना ही होगा। धरने में निर्णय लिया गया कि यदि मांगों पर शीघ्र सम्यक निर्णय नहीं लिया गया तो 26 के फरवरी माह में व्यापक आंदोलन दिल्ली के धरती पर होगा।
दिल्ली के जन्तर मन्तर पर टेट अनिवार्यता को वापस लिए जाने को लेकर आयोजित धरने में शिक्षक हितों के सवाल पर गरजते हुये शिक्षक नेता उदयशंकर ने बताया कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराये। अन्यथा शिक्षक राष्ट्रीय स्तर पर आर-पार के संघर्ष को बाध्य होंगे। यह जानकारी देते हुये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती के जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल ने देते हुए बताया कि दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर आयोजित धरने में बस्ती से जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह, दिवाकर सिंह, महेश कुमार, रामपाल चौधरी त्रिलोकी नाथ, विनय कुमार, चन्द्रभान चौरसिया, ओंकार चौधरी, इन्द्रसेन मिश्र, मारुफ खान, नवीन कुमार अभिषेक जायसवाल, शमसुल, राजेश चौधरी योगेश्वर शुक्ल धर्मेन्द्र पाण्डेय आदि शामिल रहे। बताया कि इस धरने की तैयारी संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष की अगुवाई में ब्लाकवार हो चुकी है।

Comments