बुलडोज़र लोगों और विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए था.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 17 September, 2024 23:48
- 109

सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'बुलडोज़र न्याय नहीं हो सकता है, बुलडोज़र लोगों और विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए था. आज जो सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है उसका धन्यवाद करता हूं. आज बुलडोज़र के पहिये खुल गये हैं और स्टीयरिंग हत्थे से उखड़ गया है. अब न बुलडोज़र चल पायेगा, न उसको चलवानेवाले. दोनों के लिए ही पार्किंग का समय आ गया है. आज बुलडोज़री सोच का ही ध्वस्तीकरण हो गया है'
Comments