BJP और ED की प्रेम कहानी में एक नेता होता है, (उसकी पार्टी से) BJP को ख़तरा होता है,
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 24 September, 2024 01:18
- 137

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री व आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर BJP और ED पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'BJP और ED की प्रेम कहानी में एक नेता होता है, (उसकी पार्टी से) BJP को ख़तरा होता है, फिर ED आती है, नेता पर छापे पड़ते है, नेता BJP में जाता है, फिर नेता दूधधुला कहलाता है. यही तो है - BJP और ED की - एक छोटी सी लवस्टोरी.'
Comments