भारतीय युवा किसान सेवा स. ने मीटिंग का आयोजन किया ।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 25 August, 2024 20:05
- 117

भारतीय युवा किसान सेवा स. ने मीटिंग का आयोजन किया ।
ग्रेटर नोएडा
गौरव शर्मा
गाँव पचोकरा जिला गौतमबुद्ध नगर मे गौरव शर्मा के यहा एक मिटिंग का आयोजन हुवा । संगठन की सभा की अध्यक्षता हरीबाबा ने की और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमेश कुमार एडवोकेट ने कहा की यह संगठन किसानो की आवाज को बुलन्द करने के लिये बनाया गया हे।जिसमे संगठन बिस्तार के सम्बन्ध मे चर्चा की किसानो की समस्याओ पर चर्चा की बेरोजगार युवाओ को नोकरी दिलाने की चर्चा की बिजली समस्या समशान की समस्या आदि समस्याओ पर विचार विमर्श किया गया और कहा की संगठन की समस्याओ के सम्बन्ध मे सरकार को लिखित ज्ञापन दिया जायेगा
संगठन के समस्त सम्मानित लोगो ने अपनी बात रखी और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमेश कुमार एडवोकेट ने कहा की हम सरकार से अपनी बात मनवाकर रहेगे संगठन का बिस्तार करते हुऐ गौरव शर्मा जी को प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया संगठन के सम्मानित लोग हुकमपाल सिह हरी बाबा शैलेन्द्र सिंह एडवोकेट गौरव शर्मा होशियारी सिह भुवनेश गौड जितेंद्र सिंह राकेश सिंह अजय कुमार जितेंद्र शर्मा प्रेम दत्त शर्मा राकेश शर्मा नीरज शर्मा अजय चौधरी आदि लोगो उपस्थित रहे ।
Comments