भारत यात्रा के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुईज्जू के तेवर बदले-बदले नजर आए
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 10 October, 2024 22:06
- 95

भारत यात्रा के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुईज्जू के तेवर बदले-बदले नजर आए. अब वो भारत के खिलाफ नहीं बल्कि चीन के खिलाफ कदम उठा रहे हैं. उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है. मुइज्जू ने मालदीव में चीनी कंपनी से लामू गाधू ट्रांसशिपमेंट पोर्ट प्रोजेक्ट पर किया गया करार खत्म कर दिया है और उसे भारत को सौंप दिया है. आपको बता दें कि लामू गाधू ट्रांसशिपमेंट पोर्ट प्रोजेक्ट का काम कंप्लीट करने का पहले कॉन्ट्रैक्ट चीन की कंपनी को मिला था. चीन की CAMCE कंपनी लिमिटेड के साथ मालदीव सरकार ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था. ऐसा बताया जाता है चीन की कंपनी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी सुस्त पड़ी थी और काम बेहद धीमी गति से चल रहा था. मुइज्जू इसी बात से नाराज थे और उन्होंने भारत के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करने का प्लान बनाया.
Comments