बिहार के गया में एक बड़ा रेल हादसा टल गया.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 15 September, 2024 11:16
- 185

बिहार के गया में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यह घटना गया किउल रेलखंड के वजीरगंज स्टेशन और कोल्हना हॉल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के समीप की बताई जा रही है. रेल इंजन पटरी से उतरकर खेत में जा पहुंचा. जानकारी के अनुसार इंजन को लूप लाइन में गया की ओर चलाया जा रहा था. इसी क्रम में ट्रेन का इंजन अचानक अनियंत्रित हो गया और पटरी से होते हुए खेत की ओर चला गया. ट्रेन इंजन के साथ कोई बोगी नहीं थी. रेल इंजन के बेपटरी होने की सूचना के बाद रेल पुलिस, रेलवे राहत व बचाव दल मौके पर पहुंचे.
Comments