भोपाल गैस त्रासदी के दौरान यूनियन कार्बाइड से निकले कचरे
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 5 January, 2025 09:59
- 121

भोपाल गैस त्रासदी के दौरान यूनियन कार्बाइड से निकले कचरे को लेकर धार जिले के पीथमपुर में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। छह लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि फैक्ट्री से सटे गांवों के कुछ लोगों ने रामकी इंडस्ट्री की फैक्ट्री पर पथराव किया, जिसमें 100 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें।
Comments