भा.कि. यू (लोक शक्ति) के जिला अध्यक्ष ने कहा किसानों की समस्या का समाधान शीघ्र हो।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 1 March, 2024 18:52
- 359

हापुड़
भा.कि. यू (लोक शक्ति) के जिला अध्यक्ष ने कहा किसानों की समस्या का समाधान शीघ्र हो।
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिला अध्यक्ष ने कहा किसानों की समस्या का समाधान शीघ्रता पूर्ण कराया जाए, किसानों की समस्या का समाधान नहीं होता है, तो हम प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे, जिससे किसान भाइयों का समाधान हो सके, इसी तरह से किसानों की ढाई हेक्टर 10 बीघा जोत के किसानों को किसान सम्मान निधि की धनराशि को बढ़ाकर ₹18000 प्रतिवर्ष किया जाए। ताकि किसानों के बच्चों की चिकित्सा व शिक्षा की व्यवस्था में मदद मिल सके l जिस तरह सांसदों, विधायकों के चुनाव पूर्व की भांति बैलट पेपर से कराया जाए, यदि ईवीएम से चुनाव करना हो तो ब्लड पेपर से मत की गणना हो, आम चुनाव के संबंध विकसित कराया जाए, उपरोक्त किसान समस्याओं का समाधान यथा शीघ्रता से करने का कष्ट करें।
ताकि किसानों को राहत मिल सके और जीवन स्तर भी सुधर सके उपरोक्त संबंध में कृत कार्रवाई से मुक्त अधिकारियों को सुधारने का कष्ट हो सके।
Comments