भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 14 April, 2024 22:15
- 175

मथुरा।
भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए
बिना भेदभाव के हर वर्ग को मिला योजनाओं का लाभ : हेमा मालिनी
भाजपा प्रत्याशी ने डीग गेट पर किया डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण, किया लोगों से संवाद
होली गेट स्थित गुरुद्वारा पहुंची हेमा मालिनी, लगाई जीत की अरदास
मथुरा। भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान रविवार को डीग गेट पहुंचकर डॉ अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रत्याशी हेमा मालिनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया है। मथुरा में भी हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकास कार्य कराये गए और सांस्कृतिक मुख्यधारा से जोड़ा है। उन्होंने कहा विकास की अनेक परियोजनाएं चल रही हैं। अब सरकार का पूरा ध्यान मथुरा के विकास पर है और जल्दी ही मथुरा की तस्वीर बदलेगी।
इसके उपरांत भाजपा प्रत्याशी होली गेट स्थित गुरुद्वारा पहुंची जहाँ उन्होंने माथा टेककर जीत की अरदास लगाई। उन्होंने कहा विकसित भारत की मोदी की गारंटी है तो विकसित मथुरा मेरी गारंटी है। इसके बाद उन्होंने राल और फैंचरी ग्राम में सभा को सम्बोधित कर लोगों से बड़े बहुमत से कमल खिलाने की अपील की। ग्राम वाटी में भाजपा प्रत्याशी का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी दौरान पूरन प्रकाश, विधानसभा संयोजक राजेश गुप्ता, महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी वरिष्ठ नेता संजय गोविल, जनार्दन शर्मा, सह मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा,पूर्व पालिकाध्यक्ष मनीषा गुप्ता, कुंजबिहारी चतुर्वेदी,महिला मोर्चा अध्यक्ष पूजा चौधरी, दीपांकर भाटिया ,अशोक जाटव, आरती चतुर्वेदी, संत सरदार रविबाबा, राजेन्द्र सिंह होरा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
Comments