बाबूगढ़ छावनी स्थित प्राथमिक विद्यालय का लेंटर गिरने से शिक्षक बाल बाल बचे,

बाबूगढ़ छावनी स्थित प्राथमिक विद्यालय का लेंटर गिरने से शिक्षक बाल बाल बचे,

हापुड़ न्यूज़


बाबूगढ़ छावनी स्थित प्राथमिक विद्यालय का लेंटर गिरने से शिक्षक बाल बाल बचे,

बाबूगढ़ छावनी स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान एक हादसा हुआ। ट्रेनिंग हॉल में छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। हादसे के समय हॉल में बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।जिसके बाद शिक्षकों में अफरा तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलने पर शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे।बुधवार को तेज बारिश के चलते हापुड़ के सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। हालांकि ट्रेनिंग के लिए शिक्षकों को बुलाया गया था। प्राथमिक विद्यालय का लैंटर का प्लास्टर गिरने से जोरदार आवाज हुई। इससे शिक्षकों में घबराहट फैल गई।सभी शिक्षक जल्दी से कमरे से बाहर निकलने लगे। कुछ शिक्षकों को हल्की खरोंचें आईं। लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। शिक्षकों का कहना है कि स्कूल भवन की हालत काफी समय से खराब है। इस बारे में कई बार शिकायत की गई। लेकिन अब तक मरम्मत नहीं कराई गई। शिक्षकों ने सुरक्षित भवन में प्रशिक्षण कराने की मांग की है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को घटना की सूचना दे दी गई है। शिक्षकों में इस घटना को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।BSA रितु तोमर ने बताया कि मामूली सा लैंटर का प्लास्टर गिरा था। जल्द उसे रिपेयर कराया जाएगा। शिक्षक और बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा।

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *