अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित

अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित

अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित               आज से ठीक 1 वर्ष पहले ही आयोध्य में श्रीरामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला की पूजा अर्चना कर दर्शन प्राप्त किए. सीएम योगी ने इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए आयोध्य में राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर काफी कुछ कहा.

सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, हिन्दू पंचांग के अनुसार आज ही के दिन ठीक एक वर्ष पहले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करते हुए, श्रीरामलला का मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ था. आज एक प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में उत्सव का शुभारंभ किया गया है. 500 वर्षों का ये इतिहास जिसकी दूरदर्शिता से संपन्न होकर गौरव का अनुभव हर राम भक्त को करा रही है, हम कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त करते हैं.


प्राण प्रतिष्ठा के बाद रोजाना 2 लाख लोग आयोध्य आते हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि श्रीराम जन्मभूमि के लिए चले एक लंबे आंदोलन को कानून के दायरे में रहते हुए, आरएसएस के अशोक सिंघल जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. सीएम योगी ने आगे बताते हुए कहा कि बेहद खुशी होती है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन अयोध्या में 1.5 से 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन करने आ रहे हैं. 2014 के पहले 2017 से पहले अयोध्या में बिजली भी नहीं मिलती थी, दिनभर में सिर्फ 3 से 4 घंटे बिजली आती थी. पूरे अयोध्या में गंदगी भरी रहती थी. लेकिन आज अयोध्या विकास की गाथा लिख रहा है.

योध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर उन्होंने राम मंदिर के संघर्ष को लेकर कहा, राम मंदिर के लिए कारसेवकों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लोकतांत्रिक तरीके से राम मंदिर के लिए आंदोलन किया था. राम भक्त धैर्य से गुजरे, और पीएम मोदी के हाथों 500 साल का इंतजार खत्म हुआ था.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *