अधपके सुअर का मांस खाने वाले शख्स का CT स्कैन देख डॉक्टर भी हैरान, पैरों में दिखी ये चीज

अधपके सुअर का मांस खाने वाले शख्स का CT स्कैन देख डॉक्टर भी हैरान, पैरों में दिखी ये चीज

अधपके सुअर का मांस खाने वाले शख्स का CT स्कैन देख डॉक्टर भी हैरान, पैरों में दिखी ये चीज

सुअर का अधपका मांस खाता था शख्स, डॉक्टर ने शरीर का सीटि स्कैन किया तो तस्वीरें देख डॉक्टर्स भी झटका खा गए. अब सीटी स्कैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

इंसानी शरीर की मांसपेशियों में अंडर लाइंग पैरासाइट संक्रमण का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्स रे दिखाता है. इसमें दिखता है कि अधपका सूअर का मांस खाने से किसी व्यक्ति को कितने खतरों का सामना करना पड़ सकता है. इमरजेंसी विंडो के चिकित्सक डॉ. सैम घाली ने रविवार को एक मरीज के पैर की मांसपेशियों में अंडर लाइंग पैरासाइट (परजीवी संक्रमण) से पीड़ित होने का भयावह सीटी स्कैन शेयर किया. यह बीमारी "सिस्टी सरकोसिस" नामक पैरासाइट से उत्पन्न होती है, जो पैरासाइट टीनिया सोलियम के लार्वा की वजह से होने वाला संक्रमण है, जिसे मेडिकल फील्ड के बाहर "पोर्क टेपवर्म" के रूप में भी जाना जाता है.

शरीर में दिखे ऐसे निशान

डॉक्टर घाली ने कहा कि अधपके सूअर का मांस खाने से इसमें पाया जाने वाला सिस्ट इंसान को टी सोलियम से संक्रमित कर देता है. इसके बाद मानव शरीर में लार्वा फूटते हैं और आंत की दीवार में प्रवेश कर उसे क्षत विक्षत कर देते हैं. इसके बाद यह लार्वा पूरे शरीर में स्वतंत्र रूप से फैल जाता है और मांसपेशियों और दिमाग में एक कठोर कैल्सीफाइड सिस्ट बनाते हैं जो कि त्वचा के नीचे एक गांठ की तरह महसूस होता है. इसके बाद यह गांठ मानव शरीर में छोटे सफेद धब्बों के रूप में दिखाई देती है, जैसा कि सीटी स्कैन की तस्वीर में दिखाई दे रहा है.

दिमाग में पहुंचने पर हो सकता है जानलेवा

डॉ घाली ने बताया कि..हालांकि लार्वा का किसी व्यक्ति के शरीर पर अटैक करना परेशान करने वाला लगता है, लेकिन वे आम तौर पर हार्मलैस होते हैं क्योंकि "शरीर के इम्यून सिस्टम की प्रतिक्रिया आमतौर पर ऐसे सिस्ट को मार देती हैं", डॉ घाली ने चेतावनी दी कि अगर लार्वा मस्तिष्क तक पहुंच गया और मस्तिष्क के टिश्यूज में सिस्ट बना दिया तो लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. "इस स्पेशल फॉर्म को न्यूरोसिस्टीसर्कोसिस के नाम से जाना जाता है. इससे सिरदर्द, भ्रम, दौरे और दूसरी गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं." टेपवर्म टेनिया सोलियम मानव शरीर में उसके अंडों को खाकर प्रवेश करता है. ये अंडे फिर मानव की आंत में वयस्क टेपवर्म में विकसित हो सकते हैं, "आमतौर पर लगभग 5-12" सप्ताह में. हालांकि, इसका सीधा परिणाम सिस्टीसर्कोसिस नहीं होता है.

अधपके मांस से अच्छा अधपका अंडा खा लिया जाए?

पोस्ट को Sam Ghali, M.D. नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जब पकाने के लिए संसाधन हैं तो अधपका क्यों ही खाना. एक और यूजर ने लिखा...यह तो ऐसा लग रहा है जैसे इसने चावल खाए हों और वह पेट में जाने की बजाए घुटनों में आ गए हों. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इससे अच्छा तो अधपका अंडा खा लो.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *