अरहान चौधरी ने किया माता पिता का नम रोशन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 9 June, 2024 17:02
- 151

गढ़मुक्तेश्वर
अरहान चौधरी ने किया माता पिता का नम रोशन
गढ़मुक्तेश्वर की सीबीएसई के आये परीक्षा परिणामों में गढ़ के शाहपुर चौधरी रोड स्थित मेमोरियल पब्लिक स्कूल के हाई स्कूल के होनहार छात्र अरहान चौधरी ने 96.60% अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा स्थान पाते हुए उपलब्धि प्राप्त की ! परीक्षा परिणाम का पता लगते ही घर में खुशी का माहौल उत्पन्न हो गया मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी आराम चौधरी के पिता राशिद अली माता रुबीना व चाचा समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष व पुर्व सभासद उस्मान चौधरी ने मिठाई खिलाकर हौसला अफजाई करते हुए अरहान चौधरी के उत्कृष्ट काबिल भविष्य के लिए दुआ की। वहीं डेरा कुट्टी स्थित रॉयल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की हाई स्कूल की छात्रा प्रियांशी लोधी ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए अपने माता-पिता का नाम रोशन किया प्रियांशी लोधी के अधिवक्ता पिता गांव बहादुरगढ़ निवासी धीरज कुमार लोधी वह माता रुचि साहनीे की बेटी की सफलता से गदगद हो गए हैं परिजनों ने प्रियांशी को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं थी।
Comments