अमरोहा फाऊंडेशन ने जामिया स्टाफ को हराया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 1 March, 2024 08:18
- 400

अमरोहा
अमरोहा फाऊंडेशन ने जामिया स्टाफ को हराया
अमरोहा फाऊंडेशन ने जामिया स्टाफ को हराया आज जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मनसूर अली खान पटौदी स्टेडियम मे खेला गया शहिद इन्तेज़ाम हुसैन मेमोरियल सतभावना मैच अमरोहा फाऊंडेशन और जामिया स्टाफ के बीच खेला गया २० २० ओवर के मैच में अमरोहा फाऊंडेशन ११ ने मैच आसानी से जीत लिया इस मैच में जामिया स्टाफ ११ ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए १४६ रन बनाए जवाब में अमरोहा फाऊंडेशन ११ ने १० ओवर में २ विकेट के नूकसान पर ८६ रन बनाए लाइट कम होने की वजहा से अमरोहा फाऊंडेशन ११ को जित हासिल हुई अमरोहा फाऊंडेशन के अरिब हैदर नक़वी को मेन आफ द मैच चुना गया और जामिया स्टाफ के अदिल एहमद को फाइटर आफ दी मैच चुना गया इस अवसर पर महमाने खुसुसी मोहतरमा नर्गिस नकवी और जनाब प्रोफेसर वसीम अहमद खान और महमाने ज़िवेक़ार जनाब डॉ अरशद खान जनाब अनसार अहमद जनाब रजत खत्री सहाब मोहजूद रहे इस मौके पर जनाब इकबाल हैदर नक़वी और जनाब क़मर नक़वी इस्पेशल इनवाईटी रहे इस मौके पर अमरोहा फाऊंडेशन की ओर से सभी मेहमानों को शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस के अलावा जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के काफी लोग इस मैच में मोहजूद रहे अमरोहा फाऊंडेशन के सदर फरमान हैदर नक़वी ने इस जीत को अमरोहा वालों की जीत बताया मैच में काफी लोगों ने मैच का अन्नद उठाया और जीत पर अमरोहा फाऊंडेशन ११ को मुबारकबाद दी इस मैच को देखने वालो में खासतौर से जनाब जमाल अब्दी सलमान अब्दी क़मर नक़वी इकबाल हैदर नक़वी फैसल खान ज़हीर हसन अतीफ रज़ा तंजिल खां गदीर नकवी शाहदाब नकवी सय्यद रज़ि सलिम राजा और भी काफी लोगों ने मैच का अन्नद उठाया प्रोग्राम के अन्त में अमरोहा फाऊंडेशन के सदर फरमान हैदर नक़वी ने सभी मेहमानों को लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा अगर आप लोगों का साथ इसी तरहां अमरोहा फाऊंडेशन के साथ रहा तो आगे भी इसी तरहां के प्रोग्रामो का अयोजन करते रहेंगे
Comments