अखिलेश यादव ने दिया AAP(आम आदमी पार्टी) को समर्थन दिया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 7 January, 2025 17:32
- 124

अखिलेश यादव ने दिया AAP(आम आदमी पार्टी) को समर्थन दिया
"दिल्ली में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही जुबानी जंग तेज हो गई है. इस बीच कांग्रेस के नेता और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया है.
उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, ''अखिलेश यादव मूलत: वहां जाएंगे जहां कांग्रेस कमजोर हो रही है. ये बात किसी को बुरी लगे या अच्छी. उनका बीजेपी से कोई बात नहीं है. उनका स्वाभाविक था वहां जाना. सपा का वोटर हमेशा के लिए कांग्रेस में आ जाएगा. यहां एक फीसदी वोट उनका है, हमें ही फायदा होगा.''
संदीप दीक्षित ने नई दिल्ली सीट पर क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे संदीप दीक्षित ने कहा, ''सपा के लिए एक सवाल है वो है कि इन्होंने (अरविंद केजरीवाल) सबसे अधिक कोई नेता को गाली दी थी उसमें एक थे मुलायम सिंह यादव.'' पूर्व सीएम शीला दिक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने यह भी दावा किया कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव हार रहे हैं
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वो दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन करेंगे. अखिलेश यादव ने मंगलवार (7 जनवरी) को कहा, ''आम आदमी पार्टी को समर्थन दूंगा. मंच भी शेयर करूंगा. दिल्ली में आप ही बीजेपी को हरा पाएगी और जो बीजेपी को हराएगी, सपा उसके साथ है. कांग्रेस का साथ नहीं दूंगा.''
बता दें कि आप, कांग्रेस और सपा तीनों ही दल इंडिया गठबंधन में शामिल है. विपक्षी दलों ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबले के लिए लोकसभा चुनाव से पहले इसका गठन किया था. हालांकि विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों का रुख अलग है.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और काउंटिंग 8 फरवरी को होगी.
Comments