आधी रात से लखनऊ के गोमतीनगर इलाके के बड़े हिस्से में बिजली नहीं आ रही है।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 20 June, 2024 20:16
- 43

लखनऊ
आधी रात से लखनऊ के गोमतीनगर इलाके के बड़े हिस्से में बिजली नहीं आ रही है।
भयानक गर्मी में त्राहि त्राहि मच गई है। दिन रात की अघोषित कटौती तो अब तक आम बात थी लेकिन रात रात भर बिजली गायब रहना लोगों को परेशान कर रहा है। इनवर्टर तक बैठ गए हैं। लोग बेहाल हैं।
इस बार गर्मी से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए तो बिजली विभाग ने आपूर्ति रोककर हर तरह के कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए। आधे गोमतीनगर में कल रात से अब तक बत्ती गुल है।
स्थानीय विधायक कह रहे उनकी कोई सुनता नहीं।
सांसद बनने के बाद राजनाथ सिंह लखनऊ लौटे ही नहीं। स्थानीय लोगों का कहना है वो इतने बड़े नेता हैं कि उनसे कहने कौन जाए कि बिजली ठीक करवाओ। लोग उनसे मिल भी नहीं पाते।
बिजली विभाग कह रहा है फाल्ट है कहीं, ठीक करवाया जा रहा है।
Comments