आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 11 January, 2025 23:33
- 28

आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस पावन अवसर पर रामलला का पंचामृत से अभिषेक किया गया, जिसमें भक्तों ने श्रद्धा और उल्लास से भाग लिया। मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। रामलला के दिव्य श्रृंगार और मनमोहक दर्शन ने भक्तों का मन मोह लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और उन्होंने प्रभु राम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान अयोध्या का माहौल भक्ति और उल्लास से भरपूर नजर आया।
Comments