सेक्टर 49 में पेड़ गिरने से हो सकता है बड़ा हादसा प्रशासन मूक दर्शक
- Posted By: Tejyug News LIVE
- चंडीगढ़
- Updated: 19 March, 2024 21:37
- 126

चंडीगढ़
सेक्टर 49 में पेड़ गिरने से हो सकता है बड़ा हादसा प्रशासन मूक दर्शक
सुनील कुमार पांडेय
सेक्टर 49 डी चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड मकान फ्लैट न 2965 से लेकर 29672 के सामने जो पार्किंग है वहां पर गाड़ियां खड़ी होती हैं और एक पेड़ गिरने वाला है कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है पहले भी इसी जगह एक पेड़ की टहनी गिरी थी और कार को काफी नुकसान पहुंचा था और उसके सामने जो ग्रीन एरिया है वहां पर इतना गंदगी और जड़ी बूटियां घास जमा हुआ है बच्चे खेलते हैं कोई भी हादसा किसी भी प्रकार का हो सकता है यहां पर जीव जंतु निकलते हैं और उसके सामने पानी का पम्प है उसकी दीवार भी टूटने वाली है उसके सामने भी गाड़ियां खड़ी होती है पंप हाउस के पीछे जो बाथरूम में उसके पास भी एक छोटा पेड़ था जो पिछले कुछ दिनों में टूटा था वह दीवार पर पड़ा था दीवार भी टूट गई थी पर प्रशासन इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है ना कोई इस तरफ आता है कई बार बोला भी गया मगर कोई सुनवाई नहीं हुई इसको जल्दी से ठीक किया जाए ताकि कोई जान क्या किसी भी प्रकार का कोई हादसा कोई नुकसान ना हो कृपा इसको जल्दी से ठीक करवाया जाए और यहां पर काफी सांप कीड़े निकलते हैं साथ में घर है कई बार बोलने के बाद कोई सुनवाई नहीं होती है कृपा प्रशासन इसकी वह ध्यान दें दीवार हो पेड़ों को काटा जाए
Comments